कलेक्टर अनुराग चौधरी ने अधिकारियों को दिए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे। किसी भी प्रकार का हिंसात्मक वातावरण निर्मित न हो। किसी भी भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी भी फील्ड विजिट करेंगे। सभी लॉ एण्ड ऑर्डर के प्रति सतर्क रहें। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजन से सहयोग की अपेक्षा की है।
सोमवार को पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री अनूप सिंह, श्री रिंकेश वैश्य, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, एसडीओपी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group