डायल 100 टीम थाना पड़ाव ने भिंड से भागे एक गुमसुदा बच्चे को ढूंढ कर सही सलामत परिवार वालो को सौप

पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़,ग्वालियर। शहर की थाना पड़ाव पुलिस की डायल 100 टीम एफआरबी 04 को सूचना मिली थी कि एक नाबालिक बच्चा जिसका नाम छोटू पुत्र शिवचरण उम्र 7 वर्ष भिंड जिले के गोहद से ग्वालियर के लिए भाग गया है। सूचना मिलते ही डायल 100 टीम की एफआरबी 4 एक्टिव हो गई और बच्चे को बस स्टैंड की पकड़ लिया गया।
( पुलिस के साथ पड़ाव थाने में बैठा बच्चा)
थाना प्रभारी पड़ाव अनिल भदौरिया के द्वारा उनके परिवारजनों को पड़ाव थाने बुलाकर बच्चे को सही सलामत उसके पिता के हवाले कर दिया गया।
इस बच्चे को इसके परिवार वालों को सौपने में आरक्षक सीताराम तोमर, आरक्षक अमित कुमार, डायल 100 (एफआरबी) 4 के ड्राइवर राधे की अहम भूमिका रही।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group