शिवपुरी में मगरमच्छ निकलने से मचा हडकंप

शिवपुरी. शहर की कालोनियों में मगरमच्छ निकलने का सिलसिला जारी है, आज वार्ड क्रमांक 7 गायत्री कॉलोनी बस स्टैंड रोड पर सुबह 6:00 बजे एक मगरमच्छ को दुकान के सामने बैठा देखा गया। फिर तत्काल मगरमच्छ की सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी गई। क्षेत्र के निवासियों ने मगरमच्छ के ऊपर कपड़ा व पॉलीथिन डालकर उसकी आंखों को ढक दिया जिससे उसे दिखाई ना दे और वह उसी स्थान पर बैठा रहे जिसके बाद क्षेत्रीय लोग वन अमले की रेस्क्यू टीम का इंतजार करते रहे। सुबह 10:00 बजे मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू दल ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित चांद पाठा झील में छोड़ दिया जाएगा।

अच्छी बारिश के बाद निकल आते हैं सड़कों पर मगरमच्छ
शहर में अधिकतर रात्रि के समय हुई बारिश के बाद शहर में मगरमच्छ निकलने की घटनाएं आम हो चुकी है। इससे पूर्व में भी अलग-अलग क्षेत्रों में मगरमच्छों के निकलने की कई घटनाएं सामने आती रही है, इस बार हुई बारिश में लगभग एक दर्जन घटनाएं मगरमच्छ के निकलने की सामने आ चुकी हैं। कई बार वन विभाग की रेस्क्यू टीम की लेटलतीफी के चलते मगरमच्छ को पकड़ने में युवाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए पकड़ा है, और आज फिर एक बार मगरमच्छ के निकलने की घटना सामने आई है।