टिप टिप बारिश राहत के साथ मुसीबत, सड़कें खराब, अस्पताल में पानी टपकने से शिफ्ट करने पड़े मरीज

ग्वालियर. जिला अस्पताल मुरार को 200 बिस्तरों से 300 बेड का अस्पताल बनाया जाना है। इसके लिए निर्माण कार्य चल रहा है। बीती रात आईसीयू की फाल्स सीलिंग से पानी टपकने लगा। इससे बिजली गुल हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने इलेक्ट्रिकल स्टाफ को बुलाकर दिखाया तो उन्होंने कहा कि छत से पानी आईसीयू की फाल्स सीलिंग में आ रहा है, इसे ठीक नहीं किया जा सकता है। बुधवार को अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू में भर्ती 20 मरीजों में से 18 को दूसरे वार्डों में शिफ्ट कराने तथा 2 गंभीर मरीजों को जेएएच रैफर कर दिया गया। आरएमओ डॉ.आलोक पुरोहित ने बताया कि अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा है। इससे आईसीयू में जगह-जगह से पानी बहने के कारण बिजली संबंधी समस्या एवं एसी में पानी जाने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से आईसीयू को बंद करने का निर्णय लिया है।

खंबा गिरा, जेएएच-कंपू फीडर पर 4 घंटे गुल रही बिजली
बारिश से आधा दर्जन से अधिक इलाकों में फॉल्ट होने से चार घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। सबसे ज्यादा प्रभावित जेएएच अस्पताल फीडर और कंपू फीडर रहा। दरअसल, यहां सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पीटल के पीछे निगम नाले का निर्माण करवा रहा है। कंपनी के अधिकारी 4 दिन से पेटी कांट्रेक्टर को काम रोकने के लिए कह रहे थे। जब ठेकेदार ने मना कर दिया तो अफसरों ने कंपू थाने में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दे दिया था। बुधवार को बारिश से नाले में पानी आ गया और मिट्टी के कटाव से खंबा लाइनों सहित गिर गया। इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन जेएएच कैंपस में 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद हो गई। कंपू क्षेत्र में भी 4 घंटे बिजली गुल रही। वहीं ओहदपुर, सिरोल, मोनोपोल, फोर्ट फीडर सहित आधा दर्जन इलाकों में भी पिन इंसुलेटर पंचर होने से 11 केवी की विद्युत लाइनों पर फॉल्ट आए, जिससे इन फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में तीन घंटे तक सप्लाई बंद रही।