ग्वालियर में पंचायत चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण, आज देना होंगी 200 बसें

ग्वालियर. जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) को 200 बसें अधिग्रहित कर जिला प्रशासन को देना है। आरटीओ ने स्कूल बस व यात्री बस संचालकों को नोटिस जारी कर 22 जून तक बसें पालीटेक्निक कालेज में भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते स्कूलों को छुट्टी करना पड़ रही है और आनलाइन क्लास का भी विकल्प दिया है। चुनाव से बस लौटने के बाद ही स्कूल शुरू हो सकेंगे।

25 जून को जिले में पंचायत चुनान के लिए मतदान है। इन मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों को पहुंचाने के लिए वाहनों की जरूरत है। 200 बसों का अधिग्रहण किया गया है। स्कूल बसों का अधिग्रहण होने से स्कूलों ने अपने-अपने हिसाब से अभिभावकों को विकल्प दिया है। कुछ स्कूलों ने आनलाइन का विकल्प दिया है। कुछ ने बसों की कमी बताते हुए छुट्टी की है। अभिभावकों को भी इसकी सूचना दी जा रही है। चुनाव से बसें लौटने के बाद ही भौतिक रूप से स्कूल खुल सकेंगे। बसें 26 जून को ही वापस लौट सकेंगी। आरटीओ एसपीएस चौहान का कहना है कि चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण हो चुका है।