शहर में फिर लौटा कोरोना, 1247 नए केस, 33 बच्चे भी मिले संक्रमित

कोरोना की दो हफ्ते बाद एक बार फिर से वापसी हो गई है। इससे अब फिर से चिंता सताने लगी है। शहर में 4 अप्रेल को एक्टिव केस शून्य होने के बाद से एक भी कोरोना का मामला नहीं था। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने भी हर तरफ लापरवाही शुरू कर दी। स्वास्थ्य विभाग को जहां हर दिन 1200 सैंपलिंग करने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं अब हर दिन मात्र 111 लोगों की सैंपलिंग ही की जा रही है। इससे आने वाले दिनों में कोरोना के मरीज बढने का खतरा सामने आने लगा है।

सोमवार को 12 से 18 अप्रैल तक जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में एक एक्टिव केस सामने आया है। सिटी सेंटर निवासी एक कॉलेज की छात्रा संक्रमित आई हैं। छात्रा ने कराई थी जिसमें वह संक्रमित निकली उसके बाद छात्रा और उसके परिजन को कोई भी लक्षण सामने नहीं आए है। स्वास्थ्य विभाग पर जहां मार्च में कर्मचारी ज्यादा थे तो सैंपलिंग के लिए वीटीएम वाइल काफी कम होने के कारण आंकड़ा कम हो गया था लेकिन अब जब वाइल आ गई तो जांच कराने वालों की टीम के सदस्यों नहीं है।