जीवाजी यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर से रेप

ग्वालियर. जीवाजी यूनिवर्सिटी की एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर (संविदा) को दो लोगों ने मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर आईडी देखकर संपर्क किया और शादी का वादा कर रेप किया साथ ही रुपए भी ऐंठते रहे, जबकि तीसरे व्यक्ति ने असिस्टेंट प्रोफेसर की बहन की रेलवे में नौकरी लगवाने और उसके बाद उससे शादी करने का झांसा देकर 1 लाख रुपए की ठगी की है। इसके बाद भी इसी मेट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए एक अन्य युवक का कॉल आया, लेकिन तीन बार ठगी जा चुकी महिला असिस्टेंट प्रोफेसर इस बार झांसे में नहीं फंसी। तीनों आरोपियों ने खुद को पुलिस में होना बताया था। घटना वर्ष 2013 से अभी तक के बीच की है। महिला को आरोपी बराबर धमका रहे हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ रेप और ठगी, एक के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला
जीवाजी यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर (संविदा) पदस्थ 42 वर्षीय ने 9 साल पहले साल 2013 में जीवन साथी मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर शादी के लिए आइडी बनवाई थी। उसके जरिए सत्यप्रकाश तिवारी ने उनसे संपर्क किया था। वह खुद को गोंडा, लखनऊ और बहरीन में रहने वाला बताता था। उसने शादी का वादा कर दो साल तक शारीरिक शोषण किया। इस बीच 50 हजार रुपए भी जरूरत बताकर ले लिए। वर्ष 2015 में जेयू स्थित क्वार्टर में आकर रेप किया। जब असिस्टेट प्रोफेसर ने सत्यप्रकाश के बारे में पता लगाया तो उसके तेवर बदल गए। उसने धमकी दी बदनाम करवा देगा और धमकाकर फिर रेप किया। इसके बाद उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।