OMG...जयमाल के स्‍टेज पर दूल्‍हे के भाइयों ने दुल्‍हन के पिता और भाई को जमकर पीटा, नहीं उठी डोली

उत्‍तर प्रदेश के इटावा में एक शादी समारोह में शहनाई और बैंड-बाजे बजने के बजाय मारपीट और कुर्सियां तोड़ने की घटना सामने आई है. दूल्‍हा-दुल्‍हन (Groom Bride) के शादी के मंडप में सात फेरे लेने के बजाय उनके परिजन थाने पहुंच गए. जी हां! आपने सही पढ़ा. इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी के एक मौरिज होम में शादी की रस्‍में निभाई जा रही थीं. जयमाल (Jaymaal) का स्‍टेज भी सज चुका था, तभी अचानक से दूल्‍हे पक्ष के लोगों ने दुल्‍हन के पिता और भाइयों की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते कुर्सियां तोड़ी जाने लगीं और शादी समारोह का स्‍थल जंग के मैदान में तब्‍दील हो गया. स्‍थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने हालात पर काबू पाया और दूल्‍हा के साथ ही दुल्‍हन पक्ष के लोगों को थाने ले आई. जहां बेटी की डोली उठनी थी, वहां वर और वधु पक्ष के लोग थाने पहुंच गए थे. जहां मंगल गीत गाए जाने थे, वहां से घायल लोगों के कराहने की आवाज आने लगी. हंगामे के बाद दुल्‍हन ने शादी से इनकार कर दिया.

जानकारी के अनुसार, पड़ोसी जिले फिरोजाबाद के खेरगढ़ गांव से बरात आई थी. दूल्हे का नाम विनीत और उनके पिता का नाम राजकुमार है. दुल्हन फ़िज़ा उर्फ रोली इकदिल इलाके के नगला मानसिंह पोस्ट चादनपुर की रहने वाली है. इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित आशीर्वाद पैलेस में शुक्रवार को शादी समारोह का आयोजन था. बाराती पक्ष आ चुके थे. शादी की सभी रस्‍मों के बाद अब जयमाल की तैयारी चल रही थी. जयमाल के लिए स्‍टेज भी सज चुका था. बताया जाता है कि इसी दौरान दूल्‍हे के शराबी भाइयों ने डीजे पर डांस करने की जिद कर डाली. इसको लेकर वे शराब के नशे में हंगामा करने लगे. डांस करने से मना करने पर नशे में धुत दूल्‍हे के भाइयों ने दुल्‍हन के पिता और भाइयों की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान कुर्सियां भी चलने लगीं. ऐसे में विवाह स्‍थल पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. मैरिज होम में बड़ी संख्‍या में कुर्सियां टूट गईं.

हालात बिगड़ता देख आशीर्वाद पैलेस के संचालक की ओर से स्थानीय फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. विवाह समारोह में हुए हंगामे और मारपीट में लड़की के 2 चाचा प्रदीप कुमार और विपिन कुमार के अलावा दूल्हे के भाई कमल किशोर घायल हो गए. दुल्हन के पिता से पुलिस ने शादी करने को लेकर के पूछा तो दुल्हन के पिता ने कहा कि अब यह बात तो लड़की ही बता सकती है कि वह शादी करेगी या नहीं? देर रात हंगामे के बीच यह वार्ता काफी देर तक आशीर्वाद पैलेस में चलती रही. कोई नतीजा न निकलने के बाद पुलिस दुल्हन और दूल्हा पक्ष दोनों को लेकर फ्रेंड्स कॉलोनी थाने आ गई.

दुल्‍हन का शादी से इनकार

शनिवार तड़के तक हो रही बातचीत के बीच दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया है. दुल्हन अपने पैतृक गांव चली गई. फ्रेंड्स कॉलोनी थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार बताते हैं कि शादी समारोह में विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस को विवाह स्थल पर भेजा गया था, लेकिन विवाह स्थल पर बातचीत सही ढंग से संभव नहीं हो पा रही थी. इसलिए दुल्हन और दूल्हा दोनों पक्षों को फ्रेंड्स कॉलोनी थाने लाया गया.