पाकिस्तान: कराची में चीनी काउंसलेट पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मियों समेत 5 की मौत
- November 23 2018

पाकिस्तान के कराची शहर में शुक्रवार को चीनी काउंसलेट पर आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. आईजी (साउथ) जावेद आलम ने इसकी पुष्टि की है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 9.30 बजे फायरिंग शुरू हुई. इसके अलावा कुछ धमाकों की आवाज़ भी सुनी गई. जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी भी मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि एक आतंकी ने सुसाइड जैकेट पहनी हुई थी. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी है.