दिल्ली में अमित शाह से पहले शरद यादव से मिले उपेंद्र कुशवाहा, पाला बदलने की अटकलें गर्म

बिहार में एनडीए के अपने सहयोगियों से तल्ख होते रिश्तों का एक और इशारा देते हुए केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने सोमवार सुबह दिल्ली में विपक्षी नेता शरद यादव से मुलाकात की.

दिल्ली दौरे पर आए कुशवाहा की जेडीयू नेता शरद यादव से मुलाकात पहले से तय नहीं थी. ऐसे में मेल-मिलाप के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं और उनके महागठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. इससे पहले वह इसी तरह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं.