प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात SPG कमांडो का पर्स चोरी, शिकायत पर गिरफ्तार हुआ आरोपी

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के कमांडो का महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Maharashtra) में लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) में सफर के दौरान पर्स चोरी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब कमांडो विले पार्ले से महालक्ष्मी (Vile parle to mahalaxmi) के बीच सफर कर रहे थे.

कमांडो की पहचान सुभाष चंद्रा के तौर पर हुई है. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि पर्स चोरी करने के बाद आरोपी ने एसपीजी कमांडो के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपये खर्च कर दिए थे.

पुलिस के मुताबिक आरोपी पेशेवर चोर है और इससे पहले भी कई मामलों में इसका नाम सामने आ चुका है. इस ऊपर पहले भी कई केस दर्ज हैं वह लोगों के पर्स मारकर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से अवैध तरीके पैसा निकालता था.

पुलिस ने बताया कि घटना 7 नवंबर की है. 3 साल के डेप्यूटेशन पर SPG में तैनात चंद्रा घूमने के लिए मुंबई आए थे. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया.