धोखाधड़ी के मामले में एनएसयूआई नेता सचिन द्विवेदी गिरफ्तार

ग्वालियर. एनएसयूआई नेता व राष्ट्रीय संयोजक सचिन द्विवेदी को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये एनएसयूआई नेता पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2018 में फर्जी दस्तावेज बनाकर जीडीए की जमीन का क्रय-विक्रय किया था। इस कूट रचना में एनएसयूआई नेता समेत 5 लोगों के नाम हैं। जिसके भूखण्ड को अपने नाम बताया गया वह वर्ष 2005 लापता है। जिसकी शिकायत ग्वालियर विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी द्वारा पड़ाव थाने में की गयी है। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में एनएसयूआई नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।