एफआरबी चालक पर जान लेवा हमला करने वाले दो बदमाशों दबोचे

ग्वालियर । एफआरबी वाहन चालक पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाषों को पुलिस ने आज कम्पू थाना क्षेत्र के गुढा से गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने दो कटटे भी बरामद किये है। इन दिनों एसपी द्वारा जिले में बदमाषों के खिलाफ धरपकड अभियान चलाया जा रहा है ,इस अभियान के चलते यह दोनों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ गये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर को दो बदमाशों द्वारा पुलिस एफआरबी क्रं0 45 पर कट्टे से जानलेवा हमला कर भाग गये थे। जिसमें एफआरबी का चालक अनूप शर्मा घायल हो गया था जिस पर से थाना कम्पू में हत्या का प्रयास एंव आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
थाना प्रभारी कम्पू को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस एफआरबी क्रंमांक 45 पर कट्टे से फायर करने वाले बदमाशों को सरकारी मल्टी के पास गुढा कम्पू के आसपास देखा गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ थाना प्रभारी कम्पू द्वारा मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर दो बदमाशां को धर दबोचा। गिरफ्तार किये गये बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम चिन्ना खान उर्फ इमरान पुत्र अज्जू उर्फ अजीम खॉन निवासी शंकर कालोनी गोल पहाडिया हाल सरकारी मल्टी गुढी गुढा का नाका एवं छोटू उर्फ यूसुफ खॉन पु़त्र हनीफ खान निवासी खजांनची बाबा की दरगाह कम्पू, बताये। गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हुआ कट्टा भी बरामद किया गया। बदमाश चिन्ना खान पर अवैध आर्म्स, लूट एवं डकैती, छेड़छाड़ जैसे कई अपराध बर्ष 2016 से पंजीबद्ध है। उक्त बदमाशों से जिलें मे हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जारही है।इन दोनों बदमाशों को पकड़ने में थाना प्रभारी दिनेश भोजक, उप निरीक्षक संजय बरैया, एम0एल0वर्मा, प्रधान आरक्षक दलवीर सिंह, आरक्षक संजय गुर्जर, जसवीर गुर्जर, संदीप दांगी, ध्रुव गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।