12 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

ग्वालियर । एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में एएसपी क्राइम पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में अंतर्राज्यीय फरार स्थाई वारंटी,गिरफ्तारी वारंटी एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिये गठित टीम के ने थाना पड़ाव के प्रकरण में 12 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी राजकुमार जाट पुत्र जवाहर जाट निवासी ग्राम करनुआ थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान को गत रात्रि में गिरफ्तार किया।
स्थाई वारंटी राजकुमार जाट पुत्र जवाहर जाट निवासी ग्राम करनुआ थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान थाना पड़ाव के एक्सीडेंट के प्रकरण में फरार चल रहा था जिसका वर्ष 2006 में न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया गया था। उक्त फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गये थे। स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बेहट निरीक्षक सुरेश सिंह सोलंकी, थाना प्रभारी हस्तिनापुर उप निरीक्षक एस0एस0परमार, प्र0आर0 हरिओम शर्मा, आर0 विजय गुर्जर, शिवशांत पाण्डेय एवं सूरज रावत की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थाई वारंटी कलुआ उर्फ कालीचरण की गिरफ्तारी पर पांच हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है।