हज, वक्फ, मदरसा और उर्दू अकादमी में भरी गईं खाली सीट, जानिए किसको कहां मिली जगह!

बीते लम्बे वक्त से यूपी के हज बोर्ड (UP Haj Board), वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, उर्दू अकादमी, अल्पसंख्यक आयोग समेत तमाम संस्थाओं में अध्यक्ष और सदस्यों के पद खाली चल रहे थे. लेकिन अब इन पदों को भरने की कवायद शुरु हो गई है. राज्य अल्पसंख्यक आयोग (Minority Commission) के अध्यक्ष का पद एक महीने पहले ही भरा जा चुका है. बाकी बची संस्थाओं के अध्यक्ष और सदस्यों का ऐलान भी दो दिन पहले कर दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि लोग इसे 2022 के यूपी असेम्बली चुनावों (UP Assembly Election 2022) से जोड़कर देख रहे हैं. गौरतलब रहे बीते लोकसभा और यूपी विधानसभा चुनावों में मुसलमानों ने बीजेपी (BJP) को भी वोट दिया था. सूत्रों की मानें तो आज सभी को लैटर जारी हो सकते हैं.

यूपी मदरसा बोर्ड में डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद बने अध्यक्ष

यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की कार्यकारिणी का ऐलान हो चुका है. सीएम योगी की मदरसा आधुनिकरण की योजना को देखते हुए इसे बेहद खास माना जा रहा है. वाराणसी के रहने वाले डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले डॉ. इफ्तिखार हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य रह चुके हैं.

हज की तैयारियों को लेकर होने वाले मक्का-मदीना के दौरों में भी वो शामिल रहे हैं. उन्होंने यूपी के हज से जुड़े कई मामलों को केन्द्रीय स्तर पर उठाने के साथ ही उनका समाधान भी कराया है. इसके अलावा सदस्यों की टीम में लखनऊ से कमर अली, सिद्धार्थनगर से तनवीर रिजवी, बिजनौर से इमरान अहमद और हरदोई से असद हुसैन को शामिल किया गया है.