Karnataka Bypoll: 15 सीटों पर वोटिंग जारी, 9 बजे तक 5.22 फीसदी मतदान

कर्नाटक में आज भारतीय जनता पार्टी की येदियुरप्पा सरकार की अग्निपरीक्षा है. राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, ऐसे में हर किसी की नज़र इसपर टिकी है. इस उपचुनाव के नतीजे 9 दिसंबर को आएंगे, जिसपर येदियुरप्पा सरकार का भविष्य टिका है. सरकार बचाने के लिए भाजपा को इन 15 में से 7 से अधिक सीटों पर जीतना जरूरी है.

  • कर्नाटक में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
  • 15 सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव
  • येदियुरप्पा सरकार के लिए अग्निपरीक्षा

9 बजे तक 5 फीसदी से अधिक मतदान

कर्नाटक में सुबह 9 बजे तक 5.22 फीसदी मतदान हुआ है. महालक्ष्मी क्षेत्र में 8, होसकोटे में 9 और यशवंतपुर में 5 फीसदी मतदान हुआ है. बता दें कि कर्नाटक की 15 सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है.
कर्नाटक की 15 सीटों पर उपचुनाव जारी है, गोकक विधानसभा सीट पर वोटरों की लंबी लाइन लगी है.