Haryana-Maharashtra Election Results Updates: चौटाला की JJP का कांग्रेस को ऑफर, CM पद दो, समर्थन लो

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन एकतरफा जीत की ओर जाता दिखाई दे रहा है. लेकिन हरियाणा में कांग्रेस ने बीजेपी और मनोहर लाल खट्टर की चिंता बढ़ा दी है. बीजेपी की सुईं बहुमत से पहले ही अटक गई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार बनाने के दावे कर रही है.  दिलचस्प बात ये है कि जननायक जनता पार्टी (JJP) ने सीएम पद की शर्त के साथ कांग्रेस को समर्थन का ऑफर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने भूपिंदर सिंह हुड्डा को चौटाला के मसले पर खुद निर्णय करने का अधिकार दिया है.
  • महाराष्ट्र और हरियाणा में मतगणना जारी
  • महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगे
  • हरियाणा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं
  • महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को पड़े थे वोट

हरियाणा में जेजेपी का जश्न

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी पूरे जोश में नजर आ रही है. पार्टी को अब तक के नतीजों में 11 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है, लेकिन उसका जोश इतना हाई है कि कांग्रेस को समर्थन देने के लिए सीएम पद तक की शर्त रख डाली है. जेजेपी के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है और उन्होंने जींद में जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई.
 
हरियाणा: सोनिया का हुड्डा को फ्री हैंड
 
अब तक के नतीजों में हरियाणा में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिखाई दे रहा है, लिहाजा सरकार बनाने की कवायद भी तेज हो गई है. जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में उभर रही है, ऐसे में सबकी नजर दुष्यंत चौटाला पर हैं. सूत्रों के मुताबिक, जेजेपी ने सीएम पद की शर्त के साथ कांग्रेस को समर्थन का ऑफर दिया है. इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बात कर इस मसले पर फ्री हैंड दिया है. यानी हुड्डा से उन्होंने अपने हिसाब से फैसला लेने का अधिकार दिया है.
 
दिल्ली बुलाए गए हरियाणा के सीएम खट्टर
 
हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके बाद सरकार बनाने की कवायद भी तेज होने लगी है. जेजेपी ने जहां सीएम पद की शर्त के साथ कांग्रेस को समर्थन का ऑफर दे दिया है. वहीं, बीजेपी भी जेजेपी से संपर्क साध रही है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. खट्टर आज दोपहर ही दिल्ली पहुंच रहे हैं.
 
हरियाणा में सरकार बनाने में जुटी बीजेपी
 
हरियाणा के जो चुनाव नतीजे आ रहे हैं, उनसे यहां की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है. बीजेपी यहां आगे जरूर चल रही है, लेकिन बहुमत का आंकड़ा उससे दूर है. कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है और जेजेपी भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए जेजेपी की जरूरत पड़ सकती है. सूत्रों के हवाले से बीजेपी ने अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबिर सिंह बादल को जेजेपी से बात करने की जिम्मेदारी दी है.