चंदेरी में अनुष्का-वरुण की फिल्म सुई-धागा की शूटिंग हुई शुरू

चंदेरी। फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मंगलवार को सुबह जेट एयरवेज की फ्लाइट से भोपाल स्थित राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचीं। फिर कार से वाया सांची-विदिशा होते हुए चंदेरी पहुंचीं। रास्ते में उन्होंने सांची स्थित बौद्ध स्तूप भी देखा।
चंदेरी में दोपहर से देर शाम तक सुई-धागा फिल्म की शूटिंग चलती रही। शूटिंग शहर के सदर बाजार इलाके में हुई। फिल्म अभिनेता वस्र्ण धवन भी शूटिंग में शामिल रहे। वरुण ने सदर बाजार स्थित पलटूराम (फिल्म सेट) की दुकान से पान भी खाया। अभी पांच दिन शूटिंग जारी रहेगी। गौरतलब है कि फिल्म सुई-धागा, मेक इन इंडिया पर आधारित है। चंदेरी में लगभग 15 हजार बुनकर परिवार 500 साल से स्वयं का रोजगार स्थापित किए हुए हैं। यहां निर्मित चंदेरी की साड़ियां देशभर में प्रसिद्ध हैं। यहां के बुनकर परिवार नौकरी नहीं करते, बल्कि अपने-अपने घरों में छोटे-छोटे हैंडलूम लगाकर बुनाई का काम करते हैं। यहां की साड़ियों की डिमांड दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता, बिहार, मप्र, उप्र, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु में है।