अब वीकेंड पर भी अकाउंट में आयेगी सैलरी, नेक की सुविधायें पूरे हफ्ते मिलेगी और 1 अगस्त से लागू होगी

नई दिल्ली. अब आपको अपना वेतन के लिये शनिवार और रविवार यानी वीकेंड के गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा। आरबीआई नेशनल ओटोमेटिड क्लीरेंस हाउस (एनएसीएस) के नियमों में बदलाव कर दिया है। नेक की सुविधायें 1 अगस्त 2021 से हफ्ते में सातों दिन मिलेगी। अभी सिर्फ इसकी सुविधायें तभी मिलती है। जब बैंक खुले रहते हैं। आमतौर पर सोमवार से शुक्रवार के बीच ही नेक की सुविधायें मिलती है।

एनएसीएस की सुविधायें अब पूरे हफ्ते मिलेगी

कई बार ऐसा होता है कि माह की पहली तारीख वीकेंड पर पड़ जाती है। जिसकी वजह से सैलरीड क्लास को अपने वेतन अकांउट में क्रेडिट होने के सोमवार तक का इंतजार करना पड़ता है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज क्रेडिट पॉलिसी रीव्यू के दौरान ऐलान किया कि ग्राहकों की सुविधाओं को और बढ़ाने के लिये और 24 घंटे और 7 दिन मौजूद रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) लाभ उठाने के लिये नेक जो अभी बैंकों में कार्य दिवसों में उपलब्ध हे। इस हफ्ते के सभी दिनों लागू करने का प्रस्ताव दिया गया है जो 1 अगस्त 2021 से प्रभावी होगा।