फुटओवर ब्रिज के नीचे फंस गया एअर इंडिया का विमान, लोग हुए परेशान

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एअर इंडिया का एक विमान (Air India Plane) फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा हुआ है. यह घटना दिल्ली से गुरुग्राम (Delhi to Gurugram) को जोड़ने वाली सड़क पर हुई. लगभग 40 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास विमान फंसा हुआ था. देखा जा सकता है कि फुट ओवर ब्रिज के नीचे से प्लेन गुजर रहा था और इसी दौरान उसका पिछला हिस्सा फुटओवर ब्रिज के पिछले हिस्से में फंसा रह गया था.

वीडियो सामने आने के बाद एअर इंडिया ने तत्काल सफाई दी. विमानन कंपनी की ओर से कहा गया कि यह कोई दुर्घटना नहीं है. कंपनी ने बताया कि एक खराब विमान को ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था. एअर इंडिया ने कहा कि इस खराब विमान को जिसने खरीदा था, वही लेकर जा रहा था. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा ‘यह एक पुराना, खराब हो चुका जहाज है जिसे हम पहले ही बेच चुके हैं.’

लग गया था लंबा जाम

वीडियो में, वाहनों को रास्ते के एक तरफ से गुजरते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी ओर बड़े पैमाने पर जाम लगा हुआ था और गाड़ियों की रफ्तार धीमी थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान का अगला हिस्सा तो आसानी से निकल गया लेकिन पिछले हिस्सा फुटओवर ब्रिज के नीचे फंस गया

दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि इस घटना में कोई फ्लाइट या चालू विमान नहीं है. अधिकारी ने कहा ‘विमान दिल्ली हवाई अड्डे से संबंधित नहीं है और वीडियो में इसे बिना विंग के ले जाया जा रहा है. ऐसा लगता है कि यह एक खराब विमान है और ड्राइवर ने इसे ले जाते समय गलत फैसला किया होगा.’