ब्लैक फंगस-देश में टीकों की कमी पर सरकार की बड़ी पहल, 5 नई कंपनियों को जारी किया लायसेंस

नई दिल्ली. देश में ब्लैक फंगल की बढ़ती बीमारी और उससे जुड़ी दवा की कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार हरकत में आ गयी हैं। सरकार ने इस बीमारी से निपटने के लिये शुक्रवार को कई बड़े कदम उठाने की घोषणा की है।
5 नई कंपनियों को लायसेंस

केन्द्र सरकार ने देश में कोरोना महामारी के साथ ही बढ़ रही ब्लैक फंगस की दवाई बनाने के लिये 5 और नई कंपनियों को लायसेंस जारी किये। देश में अभी तक 5 कंपनियां एम्फोटेरिसिन बी टीके का उत्पादन कर रही थी। इनमें भारत शिरम एंड वैक्सीन, बीडीआर फार्मायूस्टीकल, सन फार्मा, शिपला, लाइफ केयर एनोवेशन शामिल थी। वहीं मायलन लैब से इसकी दवाई आयात की जा रही थी।