ग्वालियर सहित प्रदेश के 21 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार द्वारा आश्वासन पूरा नहीं किए जाने पर उखडे, मांगेगे भीख

कोरोना संक्रमण के बीच अब ग्वालियर सहित प्रदेश के करीब 21 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी प्रदेश सरकार द्वारा आश्वासन पूरा नहीं किए जाने पर उखड़ गए है। नाराज संविदा कर्मचारियों ने आज से काली पट्टी बांधकर अपना विरोध भी शुरू कर दिया है जबकि अपने चरणबद्ध आंदोलन के तहत 21 मई को सड़कों पर भीख मांगकर वह अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। संविदा कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांगों में से खास मांग ये है कि उन्हें नियमित कर्मचारियों को मिलने वाले मूल वेतन का 90 प्रतिशत वेतन दिया जाए। खास बात ये है कि मांगे पूरी नहीं होने पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने 24 मई से हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है। अगर ऐसा हुआ तो कोरोना संक्रमित मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि वर्ष 2018 में बनाई गई नीति के अनुसार संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन का 90 प्रतिशत वेतन दिए जाने के आदेश प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए थे। यह आदेश सभी विभागों मे तो लागू हो गया लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंर्तगत आने वाले करीब 21 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिल सका है हालांकि इसको लेकर पूर्व में भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा ज्ञापन दिए गए लेकिन कोई हल नहीं निकला।