पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, 5.05 बजे एम्स में ली अंतिम सांस

दिल्ली के एम्स अस्पताल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है. एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके ये जानकारी दी है. उनकी हालत काफी समय से गंभीर बनी हुई थी. एम्स ने जानकारी देते हुए कहा है कि आज शाम 5 बजकर पांच मिनट पर आज अंतिम सांस ली. आज सुबह से ही एम्स में बीजेपी और और अन्य दलों के तमाम दिग्गज नेताओं का पहुंचना जारी है.