ग्वालियर में कोरोना से 33 की मौत व 1196 संक्रमित
ग्वालियर. प्रदेश के मंत्रिमंडल में अंचल से सबसे अधिक 9 मंत्री होने के बावजूद ग्वालियर और चंबल संभाग में कोरोना से निपटने के इंतजाम पर्याप्त नहीं है। मरीजों को दवाई औड बेड के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रशासनिक अफसर अपने स्तर पर रणनीति बनाकर तमाम साधन और सुविधाएं जुटाने की कोशिश का रहे है लेकिन जनता के ज्यादातर नुमांइदे मतदाताओं से दूर होम क्वारेंटाइन है।
गुरूवार को अंचल में 1841 नए कोरोना संक्रमित मिले इनमें से 1196 संक्रमित ग्वालियर के और 645 दूसरे जिलों के है। उधर संक्रमण के कारण अंचल में 42 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में 21 मृतक ग्वालियर के और 21 दूसरे जिलों के है। इनमें 32 लोगों ने ग्वलियर में जबकि शिवपुरी और दतिया में 5-5 मरीजों ने दम तोड़ा।
ग्वालियर के 21 मृतकों को मिलाकर अब तक जिले में कोरोना से मरने वालें की संख्या 450 पर पहुंच गई है। गुरूवार के 1196 संक्रमितों को मिलाकर जिले में अब संक्रमितों की संख्या 32261 हो गई है। ग्वालियर शहर के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने का मुख्य कारण अंचल के 8 जिलों के साथ ही सागर संभा में टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी, उत्तर प्रदेश के झांसी और आगरा व राजस्थान के धौलपुर से मरीजों को यहां भेजना भी है। शिवपुरी और दतिया में मेडिकल कॉलेज है लेकिन वहां अभी तक पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।