हॉस्पिटल के आईसीयू वॉर्ड में लगी आग, 13 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच मुंबई से सटे विरार स्थित एक हॉस्पिटल में गुरूवार देर रात आग लग गई। आग विरार के विजय वल्लभ हॉस्पिटल के आईसीयू वॉर्ड में रात करीब 3.30 बजे लगी जिसमें 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश की।

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को टैंकर से ऑक्सीजन लीक होने की घटना में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। घटना नासिक के जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में घटी और अचानक टैंकर से ऑक्सीजन लीक होने की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं ही धुआं हो गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए है और हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।