ग्वालियर में ऑक्सीजन के 2 टैंक आए, मरीजों व उनके स्वजनों की जान में जान आई

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और घटती ऑक्सीजन व दवाओं ने हर किसी के मन में डर बढ़ा दिया था लेकिन जब बुधवार को ऑक्सीजन के दो टैंक ग्वालियर आए तो अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके स्वजनों की जान में जान आई। दरअसल शहर में कोरोना कोहराम मचा रहा है। कोरेाना की जद में जो भी आया वह संक्रमण से नहीं बच सका। बीते 10 से 20 अप्रैल के बीच 10 हजार 699 लोग कोरोना की जद में आ गए जबकि 122 लोग अपनी जान गंवा चुके है। इधर श्मशान में शव जलाने के लिए नंबर लग रहे है लोगों को चार से लेकर 6 घंटे का इंतजार करना पड़ा रहा है। जिला प्रशासन ने लक्ष्मीगंज के बाद अब मुरार मुक्तिधाम में भी कोविड नियम से मृतकों के अंतिम संस्कार कराना शुरू कर दिए है।

ग्वालियर में ऑक्सीजन का संकट अब बढ़ गया है, मंगलवार से दौ टैंकर आने का इंतजार हो रहा था जो बुधवार को आए लेकिन ज्यादा ऑक्सीजन नहीं लाए है यह छोटे वाले टैंकर है। जेएएच के लिए 15 टन ऑक्सीजन का टैंकर अनलोड कराया गया जो कि सुपर स्पेशियलिटी के मरीजों के लिए दो दिन का कोटा है। वहीं निजी अस्पताल के लिए छोटा टैंकर जो कि 9 घंटे तक सप्लाई की आपूर्ति कर पाएगा यह नाकाफी है।