ग्वालियर में 30 अप्रैल रात 12 बजे तक बड़ा कोरोना कर्फ्यू, शादी से पहले लेनी होगी परमीशन
ग्वालियर. बुधवार रात को कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 30 अप्रैल रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है। प्रतिबंध में वहीं सारी छूट रहेंगी और जो अभी तक जारी थीं। सुबह 6 से 9 बजे तक दूध, सब्जी मिलेगी, सब्जी वहीं 10 प्वाइंट पर मिलेगी। प्रतिबंध में छूट में एक नई छूट यह दी गई है कि अब गली मोहल्लों में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक किराना दुकानें खोली जा सकेंगी। 22 अप्रैल से सहालग है ऐसे में शादी में जारी प्रतिबंध में कोई छूट नहीं दी गई है। 50 सदस्य ही शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे साथ ही पहले एसडीएम से परमीशन लेनी होगी।
संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है, बुधवार को 31 लोगों की मौत हुई है जिनमें 23 जिले के है जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 437 पर पहुंच गया है। राहत की बात यह रही कि बुधवार को 714 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए है। वहीं बुधवार को 31 लोगों की मौत हुई है जिनका अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में कोविड गाइडलाइन के आधार पर किया गया। इतनी संख्या में मौत के बाद शव जलाने के लिए 3 घंटे की वेटिंग मिल रही थी।