पलायन जारी-दिल्ली सरकार मजदूरों को 5 हजार रूपये देगी-अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली. देश की राजधानी में दिल्ली सरकार ने मंगलवार को हाईकोर्ट में मजदूरों को 5 हजार रूपये की मदद देने का हलफनामा दायर किया है। आपको बता दें कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते एक हफ्ते के लॉकडाउन के एलान के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दिल्ली से वापिस अपने घरों की ओर रवाना होना शुरू हो गये हैं।
प्रवासी श्रमिकों का पलायन शुरू
आप जान लें कि दिल्ली में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर यूपी, बिहार, झारखण्ड और अन्य प्रदेशों के प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में मौजूद है। तो अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें डर है कि दिल्ली सरकार ने जो एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया है वह और बढ़ सकता है। दिल्ली में 20 अप्रैल को शुरू हुआ लॉकडाउन 26 अप्रैल तक जारी रहेगा।