अम्बाह का उसैद पुल की चम्बल नदी पर 700मीटर लम्बा पुल बनाने का काम शुरू
चम्बल के उसैदघाट पर पुल बने पुराने 10 कुओं को गहरा करने का काम इन दिनों प्रगति पर है। कुल 15 कुएं तैयार करने के बाद उन पर 50 50 मीटर चौड़ाई के पिलर खड़े किये जायेंगे। वर्ष 2024 तक 700 मीटर लम्बा, 12 मीटर चौड़ा पुल बन कर तैयार कर दिया जायेगा। पुल बनाने के लिये सोना बिल्डर्स गुजरात को ठेका मिला हुआ है। अभी चम्बर के उसैद घाट पुल पर ठेकेदार के 35 कर्मचारी पुराने 10 कुओं को 49 से 50 मीटरगहरा करने में जुटे हुए हैं। ताजातरीन प्रगति पर गौर करें तो चार कुंओं में अभी तक कास्टिंग का काम पूरा हो चुका है।
गुजरात की शुक्ला कंस्ट्रक्शन कंपनी 700मीटर पुल का कर रही निर्माण
शुक्ला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा तैयार किए 10 कुओं में से अभी 6 कुओं को गहरा करने का काम सोना बिल्डर्स को करना होगा। इसके अलावा 5 नए कुएं नए ठेकेदार को बनाकर देने होंगे। इस प्रकार 50.50 मीटर लंबाई के 15 पिलरों पर 700 मीटर लंबा पुल बनाकर तैयार किया जाएगा। शुक्ला कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने से पहले पुराने ठेकेदार ने 10 कुंए बनाकर रख दिए थे। उनको गहरा करने से पहले ठेकेदार को काम करने से रोक दिया था। 90 करोड़ का यह पुल उसैद घाट से लेकर पिनाहट घाट के बीच 700 मीटर लंबाए 12 मीटर चौड़ा व 25 मीटर ऊंचा पुल बनाकर तैयार करना है। ताकि आगामी 100 साल तक बाढ़ का पुल पर असर नहीं हो सके।
4 वर्ष में बनकर तैयार होगा पुल
सेना बिल्डर्स का कहना है कि ब्रिज कॉर्पोरेशन ने उन्हें पुल बनाने के लिये 4 वर्ष का समय दिया गया है। लेकिन कंपनी पुल का निर्माण 3 वर्ष में पूरा कर देगी। 2022 तक चम्बल में पुल के लिये 15 पिलर खड़े करने का काम पूरा करना है।
आसन नदी पर पुल जरूरी क्यों
सुमावली व जौरा के बीच आसन नदी पर पक्का पुल बनाया जाना इसलिये आवश्यक है, क्योंकि आसन बैराज में पानी भरनेकी दशा में धमकन का रपटा पानी की डूब में आ जाता है। उस हाल में लोगों को 20 से 21 किमी लम्बाई का फेर लेकर जौरा पहुंचना पड़ता है। 15 मीटर ऊंचाई का पक्का पुल बनने के बाद सुमावली अंचल के 10 गांव के लोगों को जौरा पहुंचने के लिये शॉर्टकट रूट मिलेगा इससे लोगों को सुरक्षित यात्रा के सुगम यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।
यूपी से सीधे जुड़ेगा अंबाह पाेरसा, व्यापार भी बढ़ेगा
चंबल के उसैद घाट का हाई लेवल ब्रिज बनने के बाद मुरैना जिले का अंबाह, पोरसा और भिंड का गोरमी इलाका यूपी के पिनाहट, आगरा, फिरोजाबाद व राजस्थान के राजाखेड़ा से सीधा जुड़ जाएगा। अंबाह से इटावा, कानपुर व नई दिल्ली जाने के लिए भी व्यापारियों को शॉर्ट रूट मिलेगा। इससे दोनों राज्यों के बीच व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी। इसका असर अंबाह क्षेत्र से 20 से ज्यादा गांवों की आर्थिक उन्नति पर पड़ेगा।