मप्र के अनूपपुर जिले में 3 मई तक टोटल लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में अनूपपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आज शाम 6 बजे से 30 मई तक को टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। मंत्री बिसाहू लाल सिंह की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया इसके बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले में टोटल लॉकडाउन/ कोरोना कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए। सोमवार को जिले में 400 कोरोना के मामले सामने आए जिसके बाद यह निर्णय लेना पड़ा। इस दौरान 2 और 4 पहिया वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर प्रर्णतः प्रतिबंध रहेगा जब तक कोई इमरजेंसी न हो। शासकीय कार्यालयों में सिर्फ राजस्व विभाग, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग (एमपीईबी) पेयजल विभाग (पीएचई) और पुलिस विभाग आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की संख्या में खुले रहेंगे। जिले में संचालित अन्य समस्त शासकीय, अशासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय पूर्णतः बंद रहेंगे।

ये छूट रहेगी सिर्फ

अनूपपुर में टोटल लॉकडाउन के दौरान दूध विक्रेताओं को सुबह 6 से 12 बजे तक घर-घर जाकर दूध देने की छूट रहेगी। जिले में संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स, अस्पताल, टीकाकरण केंद्र भी उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। सब्जी-फल विक्रेता ठेले के माध्यम से सुबह 6 बजे से 9 बजे तक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा निर्धारित स्थल पर थोक सब्जी की बिक्री कर सकेंगे। राशन और किराना व पेयजल के विक्रेता होम डिलिवरी के माध्यम से सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे सामान बेच सकेंगे।