रोशनी घर में कोविड-19 का टीकाकरण संपन्न

ग्वालियर रोशनीघर श्रमकल्याण केन्द्र में कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु सभी वर्ग सभी उम्र के विद्युत अधिकारीध्कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए कोविड 19 का टीकाकरण 300 अधिकारी -ध्कर्मचारियों को किया गया, एवं टीकाकरण के दौरान प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री ने रोशनीघर कोविड 19 टीकाकरण केन्द्र का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों को कोविड 19 से बचाव हेतु किट बांटा गया। इसी दौरान विद्युत फैडरेशन इंटक के क्षेत्रीय सचिव एलके दुबे के द्वारा इसी तरह मप्र के समस्त विद्युत कार्यालयों में कैम्प लगवाने हेतु आग्रह किया गया जिस पर ऊर्जा मंत्री द्वारा संगठन को आश्वस्त करते हुए कहा गया कि शीघ्र ही आदेश जारी हो जाएगे कार्यवाही कर दी गई है ।

इस अवसर पर विद्युत फैडरेशन के क्षेत्रीय सचिव एलके दुबे,अधीक्षण यंत्री इंजी. विनोद कटारे, उपमहाप्रबंधक इंजी.प्रदीप पटेल , डॉ. पंकज वर्मा, फेडरेशन अध्यक्ष आरके कौशिक, अमरेश शर्मा, एचआर मैनेजर हिमाशू शर्मा,उपमहाप्रबंधक इंजी.राजन कुमार मिश्र, इंजी.अमरेश शुक्ला, सहायक यंत्री मोहित अग्रवाल, पंकज सिंह, कृष्णा शर्मा,अमित जौहरी, गौरव सिन्दे,सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने टीकाकरण को सम्पन्न करवाया |