जेएएच के कोल्ड ओपीडी में डॉक्टर से मारपीट, विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद किया, 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर लौटे

संक्रमण फैलने के साथ ही जेएएच अस्पताल में ओपीडी में डॉक्टरों पर भी जांच का दबाव बढ़ता जा रहा है इसी दौरान कोविड टेस्ट कराने आए लोगों की डॉक्टरों से बहस आम बात है। सोमवार को रात को जेएएच में कोल्ड ओपीडी में एक युवक ने जांच जल्दी न करने की बात पर जूनियर डॉक्टर से बहस की विरोध पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। घटना से जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है और रात को ही उन्होंने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मारपीट की शिकायत कंपू थाना में की गई है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी डॉक्टरों पर अभद्रता व मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला

सिटी सेन्टर निवासी 45 वर्षीय राजीव श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ कोरोना की जांच कराने के लिए जेएएच में कोल्ड ओपीडी में पहुंचे थे। यहां मौजूद माइक्रो बायोलॉजी विभाग के जूनियर डॉक्टर से जांच को लेकर उनका विवाद हो गया और बात मारपीट तक जा पहुंची। डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलते ही अन्य जूनियर डॉक्टर भी वहां आ पहुंचे और तत्काल पुलिस को मारपीट की सूचना दी। डॉक्टरों ने भी दूसरे पक्ष से मारपीट की है। पुलिस के पहुंचने से पहले मारपीट करने वाला राजीव अपने साथियों के साथ वहां से भाग गया।

ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों का कहना था कि राजीव श्रीवास्तव जल्द जांच के लिए कह रहा था जबकि उससे पहले लोग लाइन में खड़े हुए थे इसलिए जब लाइन में लगने के लिए कहा तो राजीव व उसके साथ आए अन्य तीन से चार लोगों ने डॉक्टर के साथ अभद्रत शब्दों का उपयोग किया साथ ही मारपीट पर उतर आए। वहीं राजीव श्रीवास्तव का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ शाम जेएएच में कोल्ड ओपीडी पहुंचे थे जहां चिकित्सक अपने परिजन के पहले नमूने ले रहे थे जिस कारण उन्हें रात हो गई फिर भी उनका नंबर नहीं आया जिसको लेकर डॉक्टर से लाइन में लगे लोगों के नमूने लेने के लिए कहा तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी। इस घटना में सबसे बड़ी बात तो यह रही कि चिकित्सक के साथ मारपीट होने की घटना के करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनसे मिलने नहीं पहुंचा जिसके बाद डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया और रात को उनको मना लिया गया था।