सड़कों पर पुलिस सख्त, आने-जाने वालों से पूछताछ कर रही, नियम तोड़ने पर 29 लोगों पर एफआईआर दर्ज, 1800 लोगों के चालान भी बनाए

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने अब सख्ती बरती जा रही है। पुलिस सुबह से सड़कों पर बेवजह निकलने वालों पर कार्रवाई कर रही है। रविवार को भी सख्त नहीं आई। अब पुलिस ने नियम तोड़ने वाले 29 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है इसमें दुकानदार से लेकर वह लोग शामिल है जो घर से बिना काम के बहार निकले और मास्क नहीं पहने थे। पुलिस ने 1800 लोगों के चालान भी बनाए। रविवार शाम 6 बजे एसपी अमित सांघी भी खुद शहर के भ्रमण पर निकले। सड़क पर जो बिना काम के तफरी करता मिला उस पर कार्रवाई कराई और खुद अनाउंसमेंट भी किया।

वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को मद्देनजर रखते हुए जिले में कोविड 19 के संभावित संक्रमित मरीजों की पहचान एवं उसके उचित प्रबंधन के लिए निर्देश दिये है कि जिले में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय चिकित्सलयों, समस्त निजी चिकित्सको एवं चिकित्सा व्यावसाय मे संलग्न सभी व्यक्तियों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि उनके चिकित्सालयों में उपचार परार्मश हेतु आने वाले व्यक्तियों में यदि कोविड 19 के संभावित लंक्षण जैसे सदी, जुकाम, बुखार आदि है तो उनकी सूची संलग्न प्रारूप अनुसार संधारित कर अनिवार्य रूप से नजदीकी फीवर क्लीनिक में जाकर कोविड-19 का चेकअप कराये जाने के लिए परामर्श प्रदान करेंगे।