ग्वालियर में 17 कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हुई, 1157 नए कोरोना संक्रमित

ग्वालियर में बीते तीन दिन में हर दिन एक हजार से ज्यादा नए संक्रमित निकले है। लगातार संक्रमण फैलता जा रहा है। रविवार को भी जिले में 1157 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है जो एक दिनमें अभी तक के सबसे ज्यादा संक्रमित है इसके साथ ही कुल संक्रमित का आंकड़ा 27672 नी पहुंच गया है साथ ही रविवार को 17 संक्रमित की उपचार के दौरान मौत भी हुई है। इनमें 9 ग्वालियर के है और शेष अन्य जिलों के है। 17 मौत के साथ जिले में अभी तक कुल मौत 370 तक पहुंच गई है। प्रदेश में लगातार हालात बेकाबू होने कारण प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने पूरे प्रदेश में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की घोषणा की है। ग्वालियर में अभी 22 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू है।

पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। हर दिन हजारों की संख्या में नए संक्रमित मिल रहे है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर जैसे महानगरों में हालात और भी ज्यादा खराब है। यहां ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन की खपत बढ़ गई है और इनकी कमी से सरकार परेशान है। लगातार संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर की तरह ही ग्वालियर में भी स्थिति बेहद खराब है।