ग्वालियर में कृषि विभाग के अफसर का युवती ने वीडियो कॉलिंग कर बनाया न्यूड वीडियो, कर रही ब्लैकमेल

ग्वालियर. कृषि विभाग के एक अफसर को सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती महंगी पड़ गई, युवती ने वीडियो कॉलिंग कर बातचीत की और वीडियो कॉलिंग के दौरान वह अपने कपड़े उतारने लगी इसके बाद वीडियो एडिट कर अफसर को भी न्यूड दिखा दिया अब युवती अफसर को ब्लैकमेल कर रही है। बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है। वीडियो सामने आने के बाद अफसर भी शर्मिंदा है और घर में भी क्लेश मचा हुआ है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार सिटी सेंटर निवासी राजेश (बदला हुआ नाम) कृषि विभाग में अफसर है और दो बच्चों व पत्नी के साथ यहां रहते है। कुछ दिन पहले उनके पास सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर पूजा नामक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। अफसर के दोस्ती स्वीकार करते ही उनके पास मैसेज आया और कुछ ही घंटे बाद उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आने लगा। वीडियो कॉल अटेंड करते ही युवती ने हैलो हाय कर बात शुरू की लेकिन कुछ ही देर बाद वह अश्लील चैट पर आ गई। बात करते हुए वह अपने कपड़े उतारने लगी। यह होते देख ऑफिसर घबरा गया और कॉल कट कर दिया। पर वह नहीं जानते थे कि वह किस मुसीबत में फंस गए है। जो वीडियो कॉल हो रहा था उसे युवती ने रिकॉर्ड किया था इसके बाद उसमें प्रोफेसर की वीडियो को एडिट कर निर्वस्त्र दिखा दिया गया। अफसर ने इस घटना के बाद इस मामले की शिकायत ग्वालियर एसपी को की है जिसके बाद क्राइम ब्रांच थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।