ग्वालियर में 1029 नए कोरोना पॉजिटिव, दूध, सब्जी की छूट रद्द, 10 बजे की छूट को घटाकर 9 बजे तक किया
ग्वालियर में शुक्रवार शाम को एक पुलिस अफसर, जवानों, इंजीनियर, व्यवसायी सहित 1029 नए कोरोना संक्रमित मिले है। पूरे कोविड पीरियड में यह पहली बार हुआ है जब संक्रमित एक हजार से अधिक निकले है यह अभी तक का नया रिकॉर्ड है। अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर अपने पीक पर है हर दिन संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं संक्रमण की चपेट में आए 5 मरीजों की मौत भी हुई है। लगातार बिगड़ती स्थिति के बाद कलेक्टर ग्वालियर ने सुबह जारी की गई गईड लाइन को दूध, सब्जी की छूट को रद्द कर दिया है। इतना ही नहीं सुबह भी 10 बजे तक की छूट को घटाकर 9 बजे तक कर दिया है।
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, प्रदेश के महानगर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में हालात बेकाबू होते जा रहे है। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगाया है। ग्वालियर में भी बीते एक सप्ताह के रिकॉर्ड तोड़ कोरोना प्रदर्शन के चलते 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है पर इसके बाद भी लोग सड़कों पर निकलने और भीड़ जुटाने से बाज नहीं आ रहे है। अब कोरोना ने खुद का दो दिन पहले बना रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 1029 नए कोरोना संक्रमित मिले है जो अभी तक के सबसे ज्यादा है इसके साथ ही कुल संक्रमित का आंकड़ा 25458 पर पहुंच गया है।