मप्र के सरकारी स्कूलों की 9वीं व 11वीं की परीक्षा निरस्त

भोपाल. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों की कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त कर दी है। इस अकादमिक सत्र में हुई तिमाही और छमाही परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर बच्चों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।

आईसीएसई ने भी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया

वहीं सीबीएसई सहित विभिन्न शिक्षा बोर्ड के बाद कि आईसीएसई ने भी 4 मई से प्रस्तावित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इनकी नई तारीखों का एलान स्थिति की समीक्षा के बाद जून के पहले हफ्ते में किया जाएगा। आईसीएसई के सचिव गैरी अरांथून ने बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बंाद में कराई जाएंगी। वहीं 10वीं के छात्रों को बाद में परीक्षा में बैठने या न बैठने का विकल्प मिलेगा।