मप्र बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं जून के पहले सप्ताह से आयोजित होंगी

भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई), भोपाल ने 10वीं और 12वीं की स्थगित हुई परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी कर दिया है जिसके अनुसार ये परीक्षाएं जून के पहले सप्ताह से आयोजित की जाएंगी और इसी महीने की आखिरी सप्ताह तक चलेंगी। परीक्षाओं का नया टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा।

मप्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक रकते रहें ताकि न्यू टाइम टेबल को लेकर कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने न पाए। बता दें कि इससे पहले 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षा 1 मई से आयोजि की जानी थी।

वहीं बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। छात्र चाहें तो एडमिट कार्ड माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है हालांकि उन्हें इसके लिए संबंधित स्कूल के प्राचार्य का सिग्नेचर कराना होगा। इसके अलावा जो छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ है वे अपने स्कूल से एडमिट कार्ड ले सकते है।