संघर्षों के साए में असली आजादी पलती है इतिहास वहां मुड़ जाता है जिस ओर जवानी चलती है. डॉ नरोत्तम मिश्रा

पश्चिम बंगाल .मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बारबनी विधानसभा के कल्याणेश्वरी पहुंचे जहां पर उन्होंने मां कल्याणी का आशीर्वाद लिया उसके पश्चात बारबनी भाजपा प्रत्याशी अर्जित राय के समर्थन में जनसंपर्क किया डॉ मिश्र बोले युवाओं में इतिहास बदलने का माद्दा, आज युवा जिस प्रकार से भाजपा के साथ खड़ा है युवाओं का जोश और जज्बा टीएमसी को उखाड़ फेंकने का काम करेगा और सोने पर सुहागा यह है कि बारबनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एक युवा है।

’युवा अपने बीच में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र को पाकर बेहद खुश

लोगों का उत्साह देखकर एक बात तो तय है भाजपा आने वाली है टीएमसी जाने वाली है.डॉ मिश्र देश की 2 व्हीलचेयर में से एक व्हीलचेयर वाला व्यक्ति तो जिला बांदा के अस्पताल में जांच कराते वक्त खड़ा हो गया अब दूसरे व्हीलचेयर की बारी है जो हार के डर से बैठी हैए 2 मई को अपना इस्तीफा देने के लिए खड़ी होगीं।

राड़बंग जोन में डॉ मिश्र युवाओं के बीच लोकप्रिय

राड़बंग जोन में युवाओं के बीच डॉ नरोत्तम मिश्र लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं उसका कारण सिर्फ और सिर्फ उनका ओजस्वी भाषण एवं कार्य करने की शैली है जिस प्रकार से वह युवाओं से मिलते हैं हर भाषण में युवाओं में जोश भरने का कार्य करते हैं उनके भाषण की कुछ ऐसी बातें जो युवाओं को बेहद पसंद है वह चाहे अफजल को लेकर दिया हुआ बयानए लव जिहाद लागू करने की बातए हर उद्बोधन में देश हित की बात हो युवा सर्वाधिक प्रभावित है उसी का नतीजा है कि आज राड़बंग जोन में युवा लगातार भाजपा से जुड रहे है ।