सुप्रीम कोर्ट के 44 कर्मचारी संक्रमित, अब घर से सुनवाई करेंगे जज

नई दिल्ली. कोरोना का प्रकोप देश ही सर्वोच्च अदालत में भी दिखाई दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट के 44 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है इसके बाद फैसला किया गया है कि सोमवार से सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने निवास वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट को सैनिटाइज किया गया।

सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले आने के बाद कोर्ट रूम समेत पूरे अदालत परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है इसके चलते आज सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी हालांकि सुप्रीम कोर्ट के जानकारों के अनुसार महामारी के चलते सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक कामकाज प्रभावित नहीं होगा। सुप्रीमकोर्ट में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के लिए 1600 लिंक मौजूद है।