लॉकडाउन के दौरान शहर में खुली मिलीं दुकानें, एसडीएम ने दुकानें की सील
शहर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सुबह से ही विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान शनिवार सुबह मुरार के कई स्थानों पर दुकानें खुली मिलीं। यहां पर निरीक्षण के लिए पहुंची मुरार एसडीएम पुष्पा पुशाम ने इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को अरोरा वेंट हाउस, काका पेंट हाउस और श्रीनाथ पेंट हाउस खुले मिले थे। यह तीनों दुकानें ही मुरार के सौदागर संतर में स्थित है। एसडीएम ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने के कारण इन तीनों दुकानों को सील कर दिया इसके अलावा एसडीएम को मुरार में अलग-अलग स्थानों पर 7 नाश्ते की दुकान खुली मिली। इन दुकानों को बंद कराकर कारोबारियों से जुर्माना वसूला गया। वहीं बाहर घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाकर समझाइश दी।
कोरोना की लहर का कहर और उससे भय अब लोगों में साफ दिखाई दे रहा है। शहर में शुक्रवार शाम से लगाए गए 60 घंटे के लॉकडाउन के बाद कल रात के बाद आज सुबह से किसी भी परेशानी से बचने के लिए आज लोग घरों में कैद रहे जिससे शहर के बाजारों और मुख्य मार्गों पर ही नहीं बल्कि गली-मोहल्लों तक में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदारों ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद रखे थे। कुछ दुकानदारों ने सुबह शटर खोलने की कोशिश भी की लेकिन हालात देखकर तुरंत शटर डाउन कर दिया।