16 बन्दी भागे- जोधपुर के फलोदी जेल से भागे, जेलर निलंबित
जोधपुर. जिलें के फलोदी जेल से सोमवार की देर शाम 16 कैदी फरार हो गये। सबसे पहले एक बन्दी महिला गार्ड की आंखों में लाल मिर्च डालकर भाग गया और इसके बाद 15 और बन्दी भाग निकले। घटना के बाद जोधपुर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। रास्तों पर नाकेबन्दी कर दी गयी है। भागने वाले अधिकतर बन्दी नशे और तस्करी के मामले में बन्द थे। फलोदी थाना प्रभारी ख्यालिया ने घटना की पुष्टि की है।
पुराना जेलर निलंबित और नये डिप्टी जेलर नहीं किया ज्वाइन
जेल में अनियमितताएं मिलने पर क्ळ जेल ने हाल ही में यहां के एक जेलर और 2 डिप्टी जेलर को सस्पेंड किया था। मंगलवार को एक डिप्टी जेलर को यहां ज्वॉइन करने वाले हैं। घटना के वक्त फलोदी जेल में एक महिला मधु के अलावा 3 पुरुष गार्ड तैनात थे। 4 गार्ड छुट्टी पर थे।अचानक इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के भागने से जेल प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है। ज्यादातर कैदी छक्च्ै एक्ट में बंद हैं। कुछ पर हत्या और हत्या की कोशिश के भी केस दर्ज हैं। ैच् जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।