सिर से धड़ से अलग हुआ ट्रक और कार के बीच हुई दुर्घटना में
सागर. सड़क दुर्घटना में इन्दौर के मेश्राम कॉलेज की महिला प्रोफेसर की मौत हो गयी। तेज स्पीड़ ट्रक ने प्रोफेसर की कार को साइड से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उनका सिर कट कर सड़क पर जा गिरा और धड़ गाड़ी में ही रह गया। कार ड्राइव कर रहे उनके पति भी जख्मी हो गये। कार में पीछे बैठीं प्रोफेसर डॉ. सुनीता गेट से सिर टिकाये हुए थी। एक्सीडेंट इन्दौर से आते समय गुरूवार की देर रात सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र के चनाटोरिया गांव के पास हुआ।
क्या है पूरा मामला
डॉ. सुनीता पति कमलेश यादव (40) कटनी के सिविल लाइन में रहती थीं। पहले वह कटनी के गर्ल्स कॉलेज में प्राचार्य थीं। 31 मार्च को वह कटनी से इंदौर गई थीं। यहां कुछ काम निपटाए और रात रुकीं। गुरुवार को कार से इंदौर से कटनी के लिए रवाना हुईं।कटनी जाते समय बहेरिया थाना क्षेत्र के चनाटोरिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को साइड से टक्कर मार दी। घटना में गेट साइड बैठी प्रोफेसर का सिर ट्रक की चपेट में आ गया। इससे सिर धड़ से अलग हो गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उनके घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।