रात को सीएम उद्धव ठाकरे राज्य को संबोधित करेंगे, पुणे में लगाई गई सख्त पाबंदियां
पुणे. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के पुणे में नाइट कर्फ्यू के अलावा कई सख्त पाबंदियां लगाई गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लेंगे इसके बाद रात को सीएम राज्य की जनता को संबोधित करेंगे उसमें कोरोना के मद्देनजर सख्त पाबंदियों को लेकर ऐलान हो सकता है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुणे में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। पुणे के डिवीजनल कमिश्नर सौरभ राव ने इसका ऐलान किया है और बताया कि ये पाबंदियां कल से लागू होंगी इसके तहत 7 दिनों के लिए सभी होटल, बार, रेस्टोरेंअ को बंद करने के निर्देश दिया गया है हालांकि इस दौरान होम डिलीवरी की इजाजत होगी।