भोपाल, इंदौर व जबलपुर सहित 7 शहरों में सभी स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद, प्रदेश में बढ़ाए जाएंगे 15482 बेड
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने कुछ और सख्त कदम उठाए है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन व रतलाम में सभी स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस संबंध में गृह विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा प्रदेश में 15, 482 बेड भी बढ़ाए जाएंगे साथ ही महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों पर लगाई गई रोक को भी 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना को लेकर मैराथन बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, डिविजनल कमिश्नर, मेडिकल कॉलेजों के डीन, सीएमएचओ से कोरोना के वर्तमान हालातों व इससे निपटने की तैयारियों को लेकर बात की। इस दौरान अधिकतर कलेक्टरों ने रविवार को लॉकडाउन लगाने जैसे हालात होने से इंकार किया।
बता दें कि बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन 12 शहरों में संडे लॉकडाउन (शनिवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक) जारी रहेगा लेकिन अन्य किसी जिले में जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन का निर्णय कलेक्टर लेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में अस्पतालों में बेड की व्यवस्था पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में कोविड के मरीज ज्यादा मिल रहे है वहां वैक्सीनेशन तेजी से किया जाए।
मप्र में 15482 बेड भी बढ़ेंगे
मुख्यमंत्री ने अस्पतालों (शासकीय और निजी) में बेड बढ़ाने के निर्देश भी दिए थे इसके बाद प्रदेश में 15482 बेड बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में प्रदेश में आईसोलेशन, ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की संख्या 20139 है जिसे बढ़ाकर अब 35621 (आईसोलेशन, ऑक्सीजन और आईसीयू) किया जाएगा। इनमें से भोपाल में 3985 से बढ़कर 6000 बेड किए जाएंगे, वहीं इंदौर में 4886 से बढ़कर 10 हजार हो जाएंगे।