इटारसी-इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला

नरसिंहपुर. इटारसी-इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन (01117) बुधवार रात करीब 9 बजे बोहानी स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्पेशल ट्रेन के एसएलआर समेत दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार कम थी। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर तुरंत रोक दिया और बढ़ा हादसा टल गया।

हादसे के चलते एक लाइन बाधित हो गई है। खतरे के पांच

सायरन बजते ही हड़कंप मच गया। वहीं यहां से दुर्घटनाराहत गाड़ी व मेडिकल टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया।जानकारी के अनुसार इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर को स्पेशल बनाकर संचालित किया जा रहा है। नरसिंहपुर जिले के बोहानी स्टेशन के प्लेटफार्म की ओर ट्रेन बढ़ रही थी। प्वाइंट नंबर 102 पर ट्रेन पहुंची थी तभी पीछे के दो डिब्बे पटरी से उतर गए उस समय ट्रेन की स्पीड काफी कम थी। पहिया उतरते ही आवाज सुनकर ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।