11 अप्रैल को नहीं होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा

भोपाल. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रारंभि परीक्षा-2020 को फिलहाल स्थगित कर दिया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से आयोग ने यह फैसला लिया। आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति देखते हुए प्रारंभिक परीक्षा की स्थगित की जा रही है। परीक्षा की नई संभावित तिथि 20 जून 2021 है। दरअसल 260 पदों के लिए 11 अप्रैल को राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्ष होनी थी जिसमें 3 लाख के करीब उम्मीदवार शामिल होने का अनुमान था इसके लिए पूरे प्रदेश में 800 के करीब केंद्र बनाए गए थे। इसी बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षा स्थगित की गई है।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने आदेश में कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एमपीपीएससी की प्रारंभि परीक्षा 2020 की तारीख आगे बढ़ाई गई है। अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए सभी परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।