दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल के आईसीयू में लगी आग, 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला

नई दिल्ली. दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में बुधवार की सुबह मेन आईसीयू में आग लग गयी। जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना सुबह लगभग 7 बजे हुई। आग की खबर मिलते ही तत्काल अग्निशमन विभाग की 10 से अधिक गाडि़यां घटनास्थल पर पहुुंच गयी और आग पर काबू पा लिया। फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है।

50 से अधिक मरीज सुरक्षित बाहर निकाले

आग लगने के बाद से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी।इस बीच आईसीयू 50 से अधिक मरीजों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चश्मदीदीों ने बताया कि आग जिस बिल्डिंग में लगी थी। वह 3 मंजिला है और आग पहले फ्लोर पर लगी थी।