9 महीने बाद फिर से ग्वालियर में होगा लॉकडाउन, बाजार पूरी तरह रहेंगे बंद, सड़कों पर रहेगा कर्फ्यू
ग्वालियर. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते ग्वालियर में भी एक दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा शुक्रवार रात की गई है। शुक्रवार को 67 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद भोपाल से शासन ने लॉकडाउन जारी करने की घोषणा की है। शनिवार रात 10 बजे दुकानें और बाजार बंद कराये जाएंगे तो सोमवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। रविवार पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। जिला प्रशासन के सामने समस्या यह खड़ी हो गई है कि रविवार को होली है। उस दिन बाजारों में भीड़ रहती है। साथ ही रविवार को मेला का आखिरी दिन है। ऐसे में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर युद्ध स्तर पर प्लानिंग कर रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अभी तक प्रदेश के भोपाल, इंदौर व जबलपुर में एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन अन्य जिलों में भी हालत बिगड़ते जा रहे हैं। ग्वालियर में शुक्रवार को 1356 सैंपल में से 67 नए संक्रमित मिले हैं। बीते 4 दिन में 294 नए संक्रमित सामने आने के बाद मध्य प्रदेश शासन ने प्रदेश के अन्य शहरों की तरह ग्वालियर में भी रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है। रविवार को होलिका दहन है और ऐसे में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से शनिवार को बाजारों में भीड़ रहेगी। जिला प्रशासन और पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती त्यौहार पर लॉकडाउन का पालन कराना है।
यह रह सकता है प्रतिबंध
लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी तरह की दैनिक गतिविधियां, सभी निजी एवं शासकीय संस्थाएं, दुकान, होटल, जिम, स्पॉटर्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, गार्डन, अन्य खानपान की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही लॉकडाउन अवधि में शराब की दुकाने भी बंद रहेंगी। अभी इसी प्रस्ताव पर बात हो रही है। शनिवार दोपहर तक इसी प्रतिबंध पर मोहर लग जाएगी।
यहां मिल सकती है प्रतिबंध से छूट
लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध से इन्हें मिल सकती है छूट जैसे दूध एवं दवाई की दुकान तथा अस्पताल खुले रहेंगे। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं के थोक परिवहन, औद्योगिक इकाइयों एवं उसके श्रमिकों और कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल तथा उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के आने-जाने, बाहर से आने वाले ट्रक, डंपरों को तथा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड से आने एवं जाने की छूट रहेगी।
9 महीने बाद लग रहा है लॉकडाउन
ग्वालियर में साल 2020 में 66 दिन का लॉकडाउन रहा था। यह चार अलग-अलग चरणों में लगाया गया था। आखिरी पूर्ण लॉकडाउन 31 मई 2020 को रहा था। इसके बाद धीरे-धीरे छूट मिली और कोरोना का असर कम होने पर अनलॉक होता चला गया, लेकिन साल 2021 के मार्च में अचानक कोरोना की दूसरी लहर से फिर लॉकडाउन की नौबत आ गई है। बीते साल ऐसे चार चरण में रहा था लॉकडाउन।
24 मार्च से 14 अप्रैल तक पहला लॉकडाउन
15 अप्रैल से 3 मई दूसरा लॉकडाउन
4 मई से 17 मई तीसरा लॉकडाउन
18 मई से 31 मई आखिरी चरण का लॉकडाउन