बीएसएफ आईजी राजाबाबू सिंह आज करेंगे टेकनपुर का निरीक्षण

ग्वालियर बीएसएफ के आईजी राजाबाबू सिंह शुक्रवार की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां आने के बाद वह सीधे टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी जाएंगे।

सीनियर आईपीएस राजाबाबू सिंह ग्वालियर जोन के आईजी व प्रदेश के एडीजी भी रहे है और इन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में बहुत काम है और पर्यावरण और गीता वितरण प्रमुख हैं, केन्द्रीय जेल में गीता वितरण को पूरी दुनिया के अखबारों और मीडिया की सुर्खियां बने थे। बीएसएफ के आईजी बनने के बाद टेकनपुर स्थित अकादमी में उनका पहला दौरा है। वह 26 और 27 मार्च को अकादमी की अलग-अलग इकाईयों क निरीक्षण करेंगे।